Wednesday, October 15, 2008

दिखने लगी है अब जाटों में भी एकता.

लोक सभा चुनाव आते ही दिखने लगी है सभी जाटों में एकता और अब लगने लगा है की ईस बार कुछ दिगाजों को भी इश बार कुछ उल्टे परिणाम देखने पड़ सकते हैं। और हर बार की तरह पंडितों में एकता नही दिखाई दे रही है , मथुरा के इतिहास में ये पहली बार होगा की लोक सभा के लिए भाजपा और कांग्रेस की बजाये लडाई राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी में हो रही है। और बसपा को भितरघात का डर अभी से लगने लगा है और जाटों की एकता ने इश बार सभी समीकरण बिगड़ दिए है । लोक सभा के बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा को ये चुनाव में मथुरा विधान सभा के चुनावो का परिणाम भी दिखना पड़ सकता है।