झील पर पानी बरसता है,हमारे देश में,खेत पानी को तरसता है,हमारे देश में,
जिंदगी का हाल खस्ता है,हामारे देश में, इंसान का खून सस्ता है,हमारे देश में,
अब लीडरों,अफसरों और पागलों को छोड़ कर,कौन खुल कर हस्ता है,हमारे देश में ?
जिंदगी का हाल खस्ता है,हामारे देश में, इंसान का खून सस्ता है,हमारे देश में,
अब लीडरों,अफसरों और पागलों को छोड़ कर,कौन खुल कर हस्ता है,हमारे देश में ?