Sunday, May 13, 2012

maaaaa

पुरे विश्व की माताओं को " मदर्स डे" की हार्दिक बधाइयाँ, मैंने किसी भी भगवन को नहीं देखा और नाही मेरा भगवन को दिखने की कोई हार्दिक इच्छा ही है, वो मेरी माँ ही है जिन्होंने बताया की इस मूर्ति को भगवन कहते है और इनकी पूजा करनी है, उससे पहले तो जनता ही नहीं था की भगवन भी कोई होता है और मेरे लिए आज भी वो भगवन इसलिए है क्यूंकि मेरी माँ ने कहा है
आज, इतने उतर चदाव, दुसरो या अपने ने दर्द के बाद और इतनी शाजिशो और बाद कुछ भी आज ये कृष्ण कुमार शर्मा "मुन्ना" जो कुछ भी है तो माँ सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से ही हूँ, मेरी हर सुबह आपसे ही सुबह होती है और रात भी आपसे, में अगर 100 जनम भी ले लूँ तब भी आपका क़र्ज़ नहीं उतार पाउँगा.
दुनिया में हर रिश्ते दुबारा मिल सकता है और हर चीज़ खरीदी  सकती है बस एक माँ और उसका प्यार जो  कही नहीं बिकता.

Tuesday, May 1, 2012

meeee

मित्रों आज मेरी शादी कि 30 वी साल गिरह है,इन 30 सालो में जीवन के अनेक मोड आये हार मोड़ पर हम पति -पत्नी एक मित्र सहधर्मी और अनेक तरह के झंझावातो के बीच मैंने पाया कि पत्नी एक अच्छी मित्र,बड़ा भाई ,कभी माँ के रूप में, कभी पिता के रूप में, कभी छोटे बच्चे के रूप में, कभी दोस्त के रूप ....मै कह सकता कि कई उतर चढाव और कई शाजिशो के बाद भी आज में जिस भी किसी मुकाम पर हूँ उसमे मेरी धर्मपत्नी का विशेष योगदान है उन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया, कई बार तो में भी टूट जाता था लेकिन ये उन्ही का साथ है जो आज आप सभी का भाई किसी मुकाम पर है