मथुरा I कृष्णा कुलम स्कूल में सभी कक्षाओं के बच्चो के लिए विशेष मेडीकल केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली के प्रख्य्त चिकित्सक डॉ ललित शर्मा जी और उनकी टीम ने सभी बच्चों का मेडिकल परिक्षण किया और सभी बच्चों को उचित परामर्श दिया गया, कार्यक्रम के मुख्य आथिति के रूप में स्कूल के निर्देशक श्री कृष्ण कुमार शर्मा (मुन्ना भईया) उपस्थित रहें, श्री शर्मा ने बताया की प्रत्येक बच्चे का स्वस्थ परिक्षण एक निश्चित अन्तराल पर होते रहना चाहिये, जिससे बच्चों का सम्पूर्ण शारिरिक व मानसिक विकास की निगरानी सुचारू रूप से होती रहे I
स्कूल के सेकेटरी श्री दीपक मुकुटमणि ओर शैक्षिक निर्देशक श्री पवन शर्मा ने अथिथियो का स्वागत किया, श्री मुकुटमणि ने बताया कि स्वास्थ्य शरीर से ही सम्पूर्ण विद्यार्जन संभव है, इसके लिए अभिभावकों ओर स्कूल संचालकों को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे अपना शत प्रतिशत प्रयास कर पाए, श्री पवन शर्मा ने सभी अथिथियो का धन्यवाद करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य रहने के बारे में बताया, उन्होंने कहा की बच्चों को प्रतिदिन दो बार टूथब्रश करना चाहिए, खाने से पहले हाथ साफ़ करना चाहिए, प्रतिदिन नहाना चाहिए जैसी ज़रूरी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए I
डॉ ललित ने बच्चों को हरी सब्ज़ी, सलाद, खाने पर ज़ोर दिया और साथ ही साथ फ़ास्ट फ़ूड ना खाने की सलाह दी, ताकि बच्चे हष्ट पुष्ट रहे और उन्होंने विद्यार्जन करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिय योगा ओर ध्यान के बारे में भी जानकारी दी और स्कूल के प्रयासों को भी खूब सराया, इस मोके पर एंडमीन अंकुर गर्ग ने बताया की स्कूल में सभी अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभी कार्यशालओं और कैंपो का आयोजन किया जाता हैं , पीटीआई आशीष, छवि, रजनी, निर्मला, अमित, राहुल, लवीना आदि स्टाफ मौजूद रहा और स्वमं भी मेडिकल वैलनेस कैंप का हिस्सा बनें I