मथुरा की जनता ने फिर एक बार बाहरी आदमी चुना। पहले से ही हमारे चेत्र की जनता बाहरी आदमियों को जीतती आ रही है और पहले का अनुभव कुछ अच्छा नही रहा है लेकिन इश बार युवा नेता से जांतों को बहुत उम्मीद है क्यूँकि इससे पहले मणि राम भाग्दी और बछु सिंह दो बहार के आदमियों को जीता कर जनता बहुत पछताई है और अगर इश बार ऐसा हुआ तोह सायद मथुरा के विकास के लिए मथुरा के नेता प्रयाश करना भी चुद देंगे क्यूँ की इश पं। श्याम सुंदर शर्मा को हरा कर जयंत चौधरी को जितने पर पुरा उत्तर प्रदेश मथुरा की जनता की समझ पैर सवालिया निसान लगा रहा है।
फिर भी पुरी जनता को इश बार इश युवा नेता से काफी उम्मीद है।
Tuesday, July 28, 2009
लोक सभा चुनावो का परिणाम
इश बार के लोक सभा चुनाव का परिणाम सभी की सोच की मुताबिक रहा । जैसा की इश बार जातों में एकता दिख रही थी वाही एकता छुवन के दिन भी दिखाई दी और बसपा में उम्मीद की मुताबिक ही भितरघात धिखे दिया और उत्तर प्रदेश के चाणक्य कहे जाने वाले पं। श्याम सुंदर शर्मा को बहुत बड़े मत से हार का मुह धेइखना पड़ा और सबसे चौकाने वाला परिणाम उनके विधान सभा से आया । अब तक श्याम सुंदर शर्मा मंत विधान सभा से निर्दलीय ही जीतते थे पर इश बार उन्हें वहां से ४० हज़ार वोटों से हार का मुह देखना पड़ा और इश परिणाम ने उनके भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है.
Subscribe to:
Posts (Atom)