Tuesday, July 28, 2009

मथुरा ने फिर बाहरी आदमी चुना .

मथुरा की जनता ने फिर एक बार बाहरी आदमी चुना। पहले से ही हमारे चेत्र की जनता बाहरी आदमियों को जीतती आ रही है और पहले का अनुभव कुछ अच्छा नही रहा है लेकिन इश बार युवा नेता से जांतों को बहुत उम्मीद है क्यूँकि इससे पहले मणि राम भाग्दी और बछु सिंह दो बहार के आदमियों को जीता कर जनता बहुत पछताई है और अगर इश बार ऐसा हुआ तोह सायद मथुरा के विकास के लिए मथुरा के नेता प्रयाश करना भी चुद देंगे क्यूँ की इश पं। श्याम सुंदर शर्मा को हरा कर जयंत चौधरी को जितने पर पुरा उत्तर प्रदेश मथुरा की जनता की समझ पैर सवालिया निसान लगा रहा है।
फिर भी पुरी जनता को इश बार इश युवा नेता से काफी उम्मीद है।

No comments: