Friday, December 16, 2011

jai hind

विजय  दिवस की हार्धिक बधाइयाँ .....!!!!!!


क्या आज हमे 16 दिसंबर 1971 याद है  ...???विजय दिवस (याद करे और शहीदों के प्रति सम्मान दिखाए) हर 16 दिसंबर स्मरणोत्सव भारत में अपनी भूमि के निशान के रूप में पाकिस्तान पर सैन्य जीत में 1971 के भारत - पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1971 में. युद्ध के अंत में भी पाकिस्तानी सेना और बांग्लादेश में पूर्वी पाकिस्तान के बाद अलगाव की एकतरफा आत्मसमर्पण के परिणामस्वरूप. शहीदों जो राष्ट्र के लिए अपने प्राणों को श्रद्धांजलि का भुगतान करके विजय दिवस की सालगिरह भारत भर में मनाया जाता है. share it 
जय हिंद ..!! 

Tuesday, November 15, 2011

झील पर पानी बरसता है,हमारे देश में,खेत पानी को तरसता है,हमारे देश में,
जिंदगी का हाल खस्ता है,हामारे देश में, इंसान का खून सस्ता है,हमारे देश में,
अब लीडरों,अफसरों और पागलों को छोड़ कर,कौन खुल कर हस्ता है,हमारे देश में ?

Thursday, October 27, 2011

brajotsav

ब्रजोत्सव "श्री गिर्राज धारण पूजा", अन्नकूट उत्सव, इन्द्र मर्दन और यम दतिया (भैया दूज) की शुभकामनाएं,
"मुक्ति कहे गोपाल ते मेरी मुक्ति बताओ, ब्रज राज उड़ मस्तक लगे मुक्ति मुक्त हो जाये"  
"मानसी गंगा श्री हरदेव गिरवर की परिक्रमा दे"," बोलो गिर्राज महाराज की जय" 

Monday, October 17, 2011

mukti

Gokul ki gail mein mukti pade bilkhaye,
Mukti kahe Gopal son, meri mukti bataein |
Padie raho ya gail mein panthi awat jayein,
Brij-raj ud mastak lage, mukti mukt hai jai ||

Saturday, September 10, 2011

socho sirf 2 minute

सिर्फ एक सवाल खुद से पूछिए क्या हम सब तब भी इसी तरह चुप और शांत रहते जब इस तरह के हमले में अपना कोई सगा या घर का होता, क्या हम इंतजार कर रहे है अपना नाम उस लिस्ट में आने का??????? आज सिर्फ 2 मिनट एक बार सोच कर देखिये......

Wednesday, September 7, 2011

socho

क्या आज भारत का आम  नागरिक, देश के प्रधानमंत्री  या अजमल कसाब जैसे लोगो की तरह सुरक्षित है ??????

Monday, August 8, 2011

janm divas ki badai

मेरे जन्म दिवस को इतना यादगार बनाने के लिए और मुझे इतने सरे आशीर्वाद के और इतनी सारी शुभ कामनायो के लिए में आप सभी का ह्रदय से आभारी रहूँगा और सदेव आपकी अकंशाओ पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा बस आपका सभी का साथ और बड़ों का आशीर्वाद की कामना सदेव रहेगी
बहुत बहुत धन्यवाद सभी का -------- पं. दीपक कुमार शर्मा ( मुकुटमणि )

मेरे जन्म दिवस को इतना यादगार बनाने के लिए और मुझे इतने सरे आशीर्वाद के और इतनी सारी शुभ कामनायो के लिए में आप सभी का ह्रदय से आभारी रहूँगा और सदेव आपकी अकंशाओ पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा बस आपका सभी का साथ और बड़ों का आशीर्वाद की कामना सदेव रहेगी
बहुत बहुत धन्यवाद सभी का -------- पं. दीपक कुमार शर्मा ( मुकुटमणि )

जन्मदिन

मुझे मेरे जन्मदिन पर याद करने के लिए और फ्रेंडशिप डे के अवसर पे सभी मित्रो को हार्दिक शुभकामनाये ,आज के दिन श्री कृष्ण ने सुदामा के साथ मित्रता निभा कर के इस दिन को दोस्ती के दिन में तब्दील कर दिया जो की एक मिसाल है की दोस्ती के लिए अमीरी या गरीबी कोई मायने नहीं रखती दोस्ती, दोस्ती होती है,शायद इसीलिए हमारे देश को महान कहा जाता है की हम दोस्ती को अमीरी या गरीबी के पैमाने से नहीं तौलते हैl

Thursday, July 28, 2011

poem

आरम्भ  है  प्रचंड,बोले मस्तको के झुण्ड,
आज  जंग  की घड़ी की तुम गुहार  दो .
आन बाण शान या की जान का हो दान,
आज एक धनुष के बाण  पे उतार दो .
आरम्भ है प्रचंड,बोले मस्तको के झुण्ड,
आज जंग की घडी की तुम गुहार दो.
मन करे सो प्राण दे, जो मन करे सो प्राण ले,
वही तो एक सर्व शक्तिमान है.
विश्व की पुकार है यह भगवत का सार है,
की युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है.

Sunday, May 8, 2011

मैंने कभी भगवन को नहीं देखा लेकिन मुझे जिसने बताया की भगवान होता है बस वही माँ मेरी भगवान है

मैंने कभी भगवन को नहीं देखा लेकिन मुझे जिसने बताया की भगवान होता है बस वही माँ मेरी भगवान  है . 

Saturday, March 12, 2011

Tere Janam Din Par Tujhe Kya Pesh Karu

Jab Sehar chup ho Hansa lo Hum ko
Jab Andhera ho jala lo hum ko

hum Haqeeqat hain Nazar aate hain
Daastano mein Chupa lo hum ko

Din na Paa Jaye kahi Shab ka Raaz
Subah se pehle Utha lo Hum ko

Hum Zamaane ke Sataaye hain Bahut
Apne Seene se laga lo Hum ko

Waqt ke Honth hume Choo Lenge
Un kahe Bol Hain Gaa lo Hum ko