मुझे मेरे जन्मदिन पर याद करने के लिए और फ्रेंडशिप डे के अवसर पे सभी मित्रो को हार्दिक शुभकामनाये ,आज के दिन श्री कृष्ण ने सुदामा के साथ मित्रता निभा कर के इस दिन को दोस्ती के दिन में तब्दील कर दिया जो की एक मिसाल है की दोस्ती के लिए अमीरी या गरीबी कोई मायने नहीं रखती दोस्ती, दोस्ती होती है,शायद इसीलिए हमारे देश को महान कहा जाता है की हम दोस्ती को अमीरी या गरीबी के पैमाने से नहीं तौलते हैl
No comments:
Post a Comment