Monday, August 8, 2011

janm divas ki badai

मेरे जन्म दिवस को इतना यादगार बनाने के लिए और मुझे इतने सरे आशीर्वाद के और इतनी सारी शुभ कामनायो के लिए में आप सभी का ह्रदय से आभारी रहूँगा और सदेव आपकी अकंशाओ पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा बस आपका सभी का साथ और बड़ों का आशीर्वाद की कामना सदेव रहेगी
बहुत बहुत धन्यवाद सभी का -------- पं. दीपक कुमार शर्मा ( मुकुटमणि )

मेरे जन्म दिवस को इतना यादगार बनाने के लिए और मुझे इतने सरे आशीर्वाद के और इतनी सारी शुभ कामनायो के लिए में आप सभी का ह्रदय से आभारी रहूँगा और सदेव आपकी अकंशाओ पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा बस आपका सभी का साथ और बड़ों का आशीर्वाद की कामना सदेव रहेगी
बहुत बहुत धन्यवाद सभी का -------- पं. दीपक कुमार शर्मा ( मुकुटमणि )

जन्मदिन

मुझे मेरे जन्मदिन पर याद करने के लिए और फ्रेंडशिप डे के अवसर पे सभी मित्रो को हार्दिक शुभकामनाये ,आज के दिन श्री कृष्ण ने सुदामा के साथ मित्रता निभा कर के इस दिन को दोस्ती के दिन में तब्दील कर दिया जो की एक मिसाल है की दोस्ती के लिए अमीरी या गरीबी कोई मायने नहीं रखती दोस्ती, दोस्ती होती है,शायद इसीलिए हमारे देश को महान कहा जाता है की हम दोस्ती को अमीरी या गरीबी के पैमाने से नहीं तौलते हैl