Wednesday, February 15, 2017

मेडिकल वैलनेस कैंप




मथुरा I कृष्णा कुलम स्कूल में सभी कक्षाओं के बच्चो के लिए विशेष मेडीकल केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली के प्रख्य्त चिकित्सक डॉ ललित शर्मा जी और उनकी टीम ने सभी बच्चों का मेडिकल परिक्षण किया और सभी बच्चों को उचित परामर्श दिया गया, कार्यक्रम के मुख्य आथिति के रूप में स्कूल के निर्देशक श्री कृष्ण कुमार शर्मा (मुन्ना भईया) उपस्थित रहें, श्री शर्मा ने बताया की प्रत्येक बच्चे का स्वस्थ परिक्षण एक निश्चित अन्तराल पर होते रहना चाहिये, जिससे बच्चों का सम्पूर्ण शारिरिक व मानसिक विकास की निगरानी सुचारू रूप से होती  रहे I

स्कूल के सेकेटरी श्री दीपक मुकुटमणि ओर शैक्षिक निर्देशक श्री पवन शर्मा ने अथिथियो का स्वागत किया, श्री मुकुटमणि ने बताया कि स्वास्थ्य शरीर से ही सम्पूर्ण विद्यार्जन संभव है, इसके लिए अभिभावकों ओर स्कूल संचालकों को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे अपना शत प्रतिशत प्रयास कर पाए, श्री पवन शर्मा ने सभी अथिथियो का धन्यवाद करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य रहने के बारे में बताया, उन्होंने कहा की बच्चों को प्रतिदिन दो बार टूथब्रश करना चाहिए, खाने से पहले हाथ साफ़ करना चाहिए, प्रतिदिन नहाना चाहिए जैसी ज़रूरी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए I

डॉ ललित ने बच्चों को हरी सब्ज़ी, सलाद, खाने पर ज़ोर दिया और साथ ही साथ फ़ास्ट फ़ूड ना खाने की सलाह दी, ताकि बच्चे हष्ट पुष्ट रहे और उन्होंने विद्यार्जन करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिय योगा ओर ध्यान के बारे में भी जानकारी दी और स्कूल के प्रयासों को भी खूब सराया, इस मोके पर एंडमीन अंकुर गर्ग ने बताया की स्कूल में सभी अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभी कार्यशालओं और कैंपो का आयोजन किया जाता हैं , पीटीआई आशीष, छवि, रजनी, निर्मला, अमित, राहुल, लवीना आदि स्टाफ मौजूद रहा और स्वमं भी मेडिकल वैलनेस कैंप का हिस्सा बनें I

Wednesday, December 5, 2012

loktantra

समझ नहीं आ रहा कि लोग इतना सब दिखने के बाद भी इन क्षेत्रीय पार्टियों को चुनते है, कही न कही क्षेत्र के विकास के नाम पर देश की समूचे विकास में रास्ते में कही न कही रोड़ा बन ही जाती है, खुद के निजी विकास के आगे कुछ पार्टिया देश को विकास को पीछे छोड़ देती है, लेकिन आज देश और संसद साथ दिखाई दिए लेकिन फिर भी साचा लोकतंत्र हार ही गया, सबसे पहले इस लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में ही बदलाव की आवशकता है,  आप सभी क्या कहते है ????

Wednesday, November 21, 2012

अजमल कसब जी को फांसी

आज सुबह जब मैंने टीवी चालू किया तो दिखा की माननीय श्री अजमल कसब जी को फांसी दे दी गयी जैसे किसी समय में अंग्रेजो ने सरदार भगत सिंह को दी थी एक दम चुप चाप बिना किसी को पता लगे दिए, आज आतंकवाद से लड़ रहे देश में दिन दहाड़े मौत का खेल खेलने वाले को इतनी गोपनीयता से फंसी सिर्फ इसलिए दी गयी क्यूंकि वो एक पार्टी के विशेष वोट बैंक के धर्म से है, ये तो अच्छा है की वो कम से कम पाकिस्तानी था वरना अफज़ल गुरु की तरह भारतीय वोट बैंक का होता तो शायद ये भी और कई सरकारों तक हमारे मेहमान बने रहते, मेरी समझ नहीं आ रहा की इतने बड़े दिन पर खुश हूँ या दुखी।


Saturday, November 10, 2012

पं . कृष्णा कुमार शर्मा (मुन्ना जी) 
पु. अध्यक्ष जिला सहकारी संघ 
पु. सदस्य जिला पंचायत 
+91-9412778222

Sunday, May 13, 2012

maaaaa

पुरे विश्व की माताओं को " मदर्स डे" की हार्दिक बधाइयाँ, मैंने किसी भी भगवन को नहीं देखा और नाही मेरा भगवन को दिखने की कोई हार्दिक इच्छा ही है, वो मेरी माँ ही है जिन्होंने बताया की इस मूर्ति को भगवन कहते है और इनकी पूजा करनी है, उससे पहले तो जनता ही नहीं था की भगवन भी कोई होता है और मेरे लिए आज भी वो भगवन इसलिए है क्यूंकि मेरी माँ ने कहा है
आज, इतने उतर चदाव, दुसरो या अपने ने दर्द के बाद और इतनी शाजिशो और बाद कुछ भी आज ये कृष्ण कुमार शर्मा "मुन्ना" जो कुछ भी है तो माँ सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से ही हूँ, मेरी हर सुबह आपसे ही सुबह होती है और रात भी आपसे, में अगर 100 जनम भी ले लूँ तब भी आपका क़र्ज़ नहीं उतार पाउँगा.
दुनिया में हर रिश्ते दुबारा मिल सकता है और हर चीज़ खरीदी  सकती है बस एक माँ और उसका प्यार जो  कही नहीं बिकता.

Tuesday, May 1, 2012

meeee

मित्रों आज मेरी शादी कि 30 वी साल गिरह है,इन 30 सालो में जीवन के अनेक मोड आये हार मोड़ पर हम पति -पत्नी एक मित्र सहधर्मी और अनेक तरह के झंझावातो के बीच मैंने पाया कि पत्नी एक अच्छी मित्र,बड़ा भाई ,कभी माँ के रूप में, कभी पिता के रूप में, कभी छोटे बच्चे के रूप में, कभी दोस्त के रूप ....मै कह सकता कि कई उतर चढाव और कई शाजिशो के बाद भी आज में जिस भी किसी मुकाम पर हूँ उसमे मेरी धर्मपत्नी का विशेष योगदान है उन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया, कई बार तो में भी टूट जाता था लेकिन ये उन्ही का साथ है जो आज आप सभी का भाई किसी मुकाम पर है 

Saturday, April 28, 2012

meri soch

में उन सभी समाचारों और कयासों का सिरे से खंडन करता हूँ जिसमे मेरे परिवार से या मेरा कोई भी प्रत्याशी नगर पालिका के चुनाव के प्रयाश कर रहा हो या ऐसा चाहता भी हो , ऐसी सभी खबरे मात्र एक अफवाह है, न मैंने ऐसा सोचा है और न ही मेरी ऐसी इच्छा है, में चाहता हूँ की पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को टिकेट दे जिसके पास वोटों का स्वाम का आधार हो, आधारहीन व्यक्ति को या जो मात्र पार्टी के वोट बैंक या संगठन मात्र पर चुनाव जितने के प्रयास में हो ऐसे सभी प्रत्याशियो को ओर मेहनत करने का समय दे,और मांट विधान सभा के लिए भी मेरी ओर से कोई टिप्पड़ी नहीं है.