Saturday, April 28, 2012

meri soch

में उन सभी समाचारों और कयासों का सिरे से खंडन करता हूँ जिसमे मेरे परिवार से या मेरा कोई भी प्रत्याशी नगर पालिका के चुनाव के प्रयाश कर रहा हो या ऐसा चाहता भी हो , ऐसी सभी खबरे मात्र एक अफवाह है, न मैंने ऐसा सोचा है और न ही मेरी ऐसी इच्छा है, में चाहता हूँ की पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को टिकेट दे जिसके पास वोटों का स्वाम का आधार हो, आधारहीन व्यक्ति को या जो मात्र पार्टी के वोट बैंक या संगठन मात्र पर चुनाव जितने के प्रयास में हो ऐसे सभी प्रत्याशियो को ओर मेहनत करने का समय दे,और मांट विधान सभा के लिए भी मेरी ओर से कोई टिप्पड़ी नहीं है. 

No comments: