Wednesday, April 4, 2012

आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

"आपको, आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं....... 


आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये ! इस


 अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और 


समृद्धि के साथ आजीवन आपको गतिमान रखे ! इस शुभ अवसर की याद में अपने हाथ से एक वृक्ष जरुर 


लगाएं और उसके पालन पोषण का संकल्प लें... वन्देमातरम."

No comments: