राधे राधे, अगर मथुरा वृन्दावन नगर पालिका से नगर निगम बन जाता है तो निश्चित ही इससे विशेष लाभ शेहरी और ४४ 45 ग्रामो को भी होगा और हम सब भी जानते है मथुरा से लगे सभी 44 45 गाँव शहरी छेत्र में ही आ गये है, नयी कालोनिय भी वही बसी है लेकिन नगर पालिका चेत्र में न होने की वजह से उनका विकास शहर के अनुरूप नहीं हो पा रहा है, राजनितिक लोग सिर्फ अपनी महत्वंकान्षा के कारन ही नहीं चाहते क्यूँ की ऐसे राजनेता मथुरा में कम ही है जिनकी पकड़ शेहरी के साथ साथ ग्रामीण अंचल में भी है, में विशेष आभार प्रकट करता हूँ प्रशाशन का और पदाधिकारियों का, जिनके कारन इस सही कार्य को बल मिला है और में भगवन से आशा करता हूँ की ये कार्य अति शीघ्र हो जाये.
No comments:
Post a Comment