मित्रों आज मेरी शादी कि 30 वी साल गिरह है,इन 30 सालो में जीवन के अनेक मोड आये हार मोड़ पर हम पति -पत्नी एक मित्र सहधर्मी और अनेक तरह के झंझावातो के बीच मैंने पाया कि पत्नी एक अच्छी मित्र,बड़ा भाई ,कभी माँ के रूप में, कभी पिता के रूप में, कभी छोटे बच्चे के रूप में, कभी दोस्त के रूप ....मै कह सकता कि कई उतर चढाव और कई शाजिशो के बाद भी आज में जिस भी किसी मुकाम पर हूँ उसमे मेरी धर्मपत्नी का विशेष योगदान है उन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया, कई बार तो में भी टूट जाता था लेकिन ये उन्ही का साथ है जो आज आप सभी का भाई किसी मुकाम पर है
1 comment:
bhai shaadi kab hui
Post a Comment