में उन सभी समाचारों और कयासों का सिरे से खंडन करता हूँ जिसमे मेरे परिवार से या मेरा कोई भी प्रत्याशी नगर पालिका के चुनाव के प्रयाश कर रहा हो या ऐसा चाहता भी हो , ऐसी सभी खबरे मात्र एक अफवाह है, न मैंने ऐसा सोचा है और न ही मेरी ऐसी इच्छा है, में चाहता हूँ की पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को टिकेट दे जिसके पास वोटों का स्वाम का आधार हो, आधारहीन व्यक्ति को या जो मात्र पार्टी के वोट बैंक या संगठन मात्र पर चुनाव जितने के प्रयास में हो ऐसे सभी प्रत्याशियो को ओर मेहनत करने का समय दे,और मांट विधान सभा के लिए भी मेरी ओर से कोई टिप्पड़ी नहीं है.
Saturday, April 28, 2012
Sunday, April 22, 2012
नगर पालिका से नगर निगम
राधे राधे, अगर मथुरा वृन्दावन नगर पालिका से नगर निगम बन जाता है तो निश्चित ही इससे विशेष लाभ शेहरी और ४४ 45 ग्रामो को भी होगा और हम सब भी जानते है मथुरा से लगे सभी 44 45 गाँव शहरी छेत्र में ही आ गये है, नयी कालोनिय भी वही बसी है लेकिन नगर पालिका चेत्र में न होने की वजह से उनका विकास शहर के अनुरूप नहीं हो पा रहा है, राजनितिक लोग सिर्फ अपनी महत्वंकान्षा के कारन ही नहीं चाहते क्यूँ की ऐसे राजनेता मथुरा में कम ही है जिनकी पकड़ शेहरी के साथ साथ ग्रामीण अंचल में भी है, में विशेष आभार प्रकट करता हूँ प्रशाशन का और पदाधिकारियों का, जिनके कारन इस सही कार्य को बल मिला है और में भगवन से आशा करता हूँ की ये कार्य अति शीघ्र हो जाये.
Wednesday, April 11, 2012
तुझे सोचता हूँ
तुझे सोचता हूँ मैं शाम-ओ-सुबह, इससे ज्यादा तुझे और चाहूं तो क्या,
तेरे ही ख्यालों में डूबा रहा, इससे ज्यादा तुझे और चाहूं तो क्या,
तेरे ही ख्यालों में डूबा रहा, इससे ज्यादा तुझे और चाहूं तो क्या,
बस सारे गम में जाना संग हूँ तेरा, हर इक मौसम में जान,
संग हूँ तेरे अब इतने इन्तिहाँ भी, न ले मेरे
संग हूँ तेरे अब इतने इन्तिहाँ भी, न ले मेरे
मेरी धडकनों में है तेरी सदा, इस कदर तू मेरी,
रूह में बस गया तेरी यादों से , कब रहा में जुदा,
वक़्त से पूछ ले, वक़्त मेरा गवाह,
वक़्त से पूछ ले, वक़्त मेरा गवाह,
बस सारे गम में जाना , संग हूँ तेरा,
हर इक मौसम में जाना, संग हूँ तेरे,
अब इतने इन्तिहाँ भी,न ले मेरे
हर इक मौसम में जाना, संग हूँ तेरे,
अब इतने इन्तिहाँ भी,न ले मेरे
तू मेरा ठिकाना,मेरा आशियाना
ढले शाम जब भी,मेरे पास आना,
है बाहों में रहना,कहीं अब न जाना,
हूँ mehfoos इनमे, बुरा है ज़माना,
है बाहों में रहना,कहीं अब न जाना,
हूँ mehfoos इनमे, बुरा है ज़माना,
बस सारे गम में जाना, संग हूँ तेरे ,
हर इक मौसम में जाना,संग हूँ तेरे,
Ab itne intihaan bhi
Na le mere
हर इक मौसम में जाना,संग हूँ तेरे,
Ab itne intihaan bhi
Na le mere
Wednesday, April 4, 2012
आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
"आपको, आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.......
आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये ! इस
अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और
समृद्धि के साथ आजीवन आपको गतिमान रखे ! इस शुभ अवसर की याद में अपने हाथ से एक वृक्ष जरुर
लगाएं और उसके पालन पोषण का संकल्प लें... वन्देमातरम."
आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये ! इस
अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और
समृद्धि के साथ आजीवन आपको गतिमान रखे ! इस शुभ अवसर की याद में अपने हाथ से एक वृक्ष जरुर
लगाएं और उसके पालन पोषण का संकल्प लें... वन्देमातरम."
Subscribe to:
Posts (Atom)