Monday, February 27, 2012

28 को मतदान करे

मेरी सभाओ को सफल बनाने के लिए और इतने सरे  प्यार के लिए मथुरा, अलीगढ, आगरा, बुलन्दसहर , खुर्जा की सम्मानित जनता का धन्यवाद,  धन्यवाद और  अपील है की सभी जनता जनार्दन 28 को मतदान करे और बाकि सभी को मतदान करने के लिए कहे, इस बार इतनी वोटिंग कीजिये की वोट के सौदागर जान जाये आपकी ताकत
में जनता हूँ इस बार मुद्दा विकास, महगाई आदि नहीं है, मुदा सिर्फ जातवाद का है, लेकिन कोशिश कीजियेगा की सभी व्यक्ति सही व्यक्ति को चुने, वोट दे, इस बार हम सबको रिकॉर्ड बनाना है, धन्यवाद 

28 को मतदान करे

मेरा मथुरा, अलीगढ, आगरा, बुलन्दसहर , खुर्जा का धन्यवाद, मेरी सभाओ को सफल बनाने के लिए और इतने सरे प्यार के लिए धन्यवाद और  अपील है की सभी जनता जनार्दन 28 को मतदान करे और बाकि सभी को मतदान करने के लिए कहे, इस बार इतनी वोटिंग कीजिये की वोट के सौदागर जान जाये आपकी ताकत
में जनता हूँ इस बार मुद्दा विकास, महगाई आदि नहीं है, मुदा सिर्फ जातवाद का है, लेकिन कोशिश कीजियेगा की सभी व्यक्ति सही व्यक्ति को चुने, वोट दे, इस बार हम सबको रिकॉर्ड बनाना है, धन्यवाद 

Thursday, February 16, 2012

rajniti

कल की घटना काफी दुखद है चाहे वह राजनेतिक हो चाहे स्यंभू, किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है, में अपनी ज़िन्दगी में कई बार राजनीती का शिकार हुआ हूँ, काफी बदनामी भी झेली है, लेकिन आप सभी के प्यार ने हर बार मुझे दुबारा खड़ा कर दिया है, इसीलिए अगर ये राजनेतिक घटना है तो सभी को इसका विरोध करना चाहिए और अगर स्वम्भू तो कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, कल से मेरा गोवेर्धन विधान सभा के सभी गावो में प्रचार है, में आप सभी से उम्मीद करता हूँ की आप सभी मेरा साथ देंगे, में आपका इंतजार करूँगा. आप सभी का बड़ा या छोटा भैया.

Tuesday, February 14, 2012

किस लिए

तू नहीं तो मेरा ये साज श्रींगार किस लिए
मेरा यूँ आईने में अपने आप को देखना किस लिए
तेरा न आना तो मेरा ये इंतज़ार किस लिए
मुंडेर पर आँखें बिछाना किस लिए
शायद आज भी दिल में एक आस है
हर सुबह एक उम्मीद की किरण का उजास है
दिल कहता है की तुम आओगे ज़रूर
न आये तो हमारा इंतज़ार करना किस लिए....

तो क्या बात है

किताबो के पन्ने पलट के सोचते है
यूँ पलट जाए ज़िन्दगी तो क्या बात है,
तमन्ना जो सजी हो ख्वाबो में
हकीकत बन जाए तो क्या बात है,
कुछ लोग मतलब के लिए धुन्द्ते है हमे
बिन मतलब कोई आए तो क्या बात है,
कतल करके तो सब ले जायेंगे दिल मेरा
कोई बातो से ले जाए तो क्या बात है,
जो शरीफों की शराफत में बात न हो
एक शराबी कह जाए तो क्या बात है,
जिंदा रहने तक तो ख़ुशी देंगे सबको
किसीको हमारी मौत पे ख़ुशी मिल जाए तो क्या बात है...

chunav

चुनावी घमासान भी न जाने कोन कोन से रंग दिखाता है, जो हमेशा आपके साथ रहा, आपका सहारा लिया वही आपके सामने खड़ा हो जाता है, कही धोका, कही सिकवा, कही कुछ और नज़र आता है, परेशां न हो सिर्फ आपके साथ ही नहीं हुआ है यह, सभी इसके शिकार है,
पिछले कुछ दिनों में महावन विधान सभा में अजय कुमार पोइया जी के लिए कई गावो में प्रचार किया, गोवेर्धन में कारिन्दा जी के लिए, मथुरा में डॉ. देवेन्द्र शर्मा जी के लिए और छाता में तरुण सेठ के लिए प्रचार में व्यस्तता है इसी लिए थोड़ी ज्यादा व्यस्तता है. 

Monday, February 6, 2012

chunav 2012

चुनाव भी ना जाने कैसे कैसे रंग दिखता है, कैसी पार्टी और कैसी निष्ठा, अगर टिकट मिली तो पार्टी और संघठन, नहीं तो हमारे हितो की रक्षा नहीं हुई है, सभी को समझाना चाहिए की टिकट सिर्फ एक को ही मिलती है, अच्छा बुरा सही और गलत, भूल कर सभी को पार्टी की बात मनानी चाहिए, पार्टी छोड़ कर जाना, या पार्टी में रह कर गद्दारी करना, ये किसी भी कीमत पर सही नहीं है, मेरा सभी से विनम्र निवेदन है की पार्टी ने जिसको भी टिकट दिया है उसके लिए मेहनत करे, पार्टी के साथ गद्दारी खुद के साथ की गयी गद्दारी है. बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है, सभी पर लोगो की निगाह है, कोई किसी बात से अंजान नहीं है.