Monday, February 27, 2012

28 को मतदान करे

मेरा मथुरा, अलीगढ, आगरा, बुलन्दसहर , खुर्जा का धन्यवाद, मेरी सभाओ को सफल बनाने के लिए और इतने सरे प्यार के लिए धन्यवाद और  अपील है की सभी जनता जनार्दन 28 को मतदान करे और बाकि सभी को मतदान करने के लिए कहे, इस बार इतनी वोटिंग कीजिये की वोट के सौदागर जान जाये आपकी ताकत
में जनता हूँ इस बार मुद्दा विकास, महगाई आदि नहीं है, मुदा सिर्फ जातवाद का है, लेकिन कोशिश कीजियेगा की सभी व्यक्ति सही व्यक्ति को चुने, वोट दे, इस बार हम सबको रिकॉर्ड बनाना है, धन्यवाद 

No comments: