कल की घटना काफी दुखद है चाहे वह राजनेतिक हो चाहे स्यंभू, किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है, में अपनी ज़िन्दगी में कई बार राजनीती का शिकार हुआ हूँ, काफी बदनामी भी झेली है, लेकिन आप सभी के प्यार ने हर बार मुझे दुबारा खड़ा कर दिया है, इसीलिए अगर ये राजनेतिक घटना है तो सभी को इसका विरोध करना चाहिए और अगर स्वम्भू तो कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, कल से मेरा गोवेर्धन विधान सभा के सभी गावो में प्रचार है, में आप सभी से उम्मीद करता हूँ की आप सभी मेरा साथ देंगे, में आपका इंतजार करूँगा. आप सभी का बड़ा या छोटा भैया.
No comments:
Post a Comment